National News

कांग्रेसी नेता की दादागीरी, सरकारी कर्मचारी को दी धमकी और फिर…


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में कुछ सरकारी कर्मचारियों का भाजपा सरकार से गुप्त लगाव है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि काग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर इन लोगों को जनता के विरुध जाने के खामियाजा भुगत्तने को तैयार रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र मे अपनी पहली चूनावी रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘कमलनाथ की चक्की चलती है देर से, पर बहुत बारीक पीसती है।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कुछ सरकारी अधिकारी केन्द सरकार का समर्थन कर रहे हैं जो पिछले 15 साल से शासन में है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी तन्ज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी वर्दी का सम्मान करना चाहिए। कमलनाथ ने कहा, ‘याद रखना, 11 के बाद 12 (12 दिसंबर) भी आता है

Join-WhatsApp-Group

कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने नर्मदा और गंगा नदियों को साफ करने के बजाय उन्होंने बैंकों को साफ कर दिया।

To Top