नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन कोच दरभंगा में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गए। घटना के सामने आने के बाद रेलवे के अधिकरी मौके पर पहुंच चुके हैं।दरभंगा रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूर एक रेलवे क्रॉसिंग के पास दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। अचानक हुए इस हादसे से अफरातफरी मच गई। यहां एक बड़ा हादसा टल गया और फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
#SpotVisuals: Three coaches of Darbhanga-Kolkata Express derailed near a railway crossing in Darbhanga today. Railway officials present at the spot. More details awaited. #Bihar pic.twitter.com/wSrpaQ5g9s
— ANI (@ANI) September 28, 2018
डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश जारी है और रूट भी क्लियर किया जा रहा है। सुबह की यह गाड़ी कोलकाता से दरभंगा पहुंची थी और वापस लौटते वक्त ही डिब्बे उतर गए। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। संबंधित अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रहे हैं।