नई दिल्ली: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 को लेकर गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल खोला जाएगा। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए हुए स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल 30 सितंबर 2020 तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान, ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई होगी। वहीं, कंटनेमेंट जोन से बाहर 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने परिवार की सहमति के बाद शिक्षकों से मिलने स्कूल जा सकेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (कुछ विशेष मामलों को छोड़कर) अभी भी बंद रहेंगे। 21 सितंबर 2020 से ओपन एयर थिएटरों को खोलने की अनुमति होगी।
गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक समेत अन्य आयोजनों की अनुमति होगी, लेकिन इसमें 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। इस दौरान, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा।