नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने यूपी सरकार ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया है। इस लिस्ट में लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज हैं। जिनके हॉटस्पॉर्ट एरिया आज रात से 12 बजे के बाद से सील कर दिए जाएंगे। बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा हुआ है। सभी राज्यों ने लॉक डाउन को बढ़ाने की वकालत की है। कयास लगाए जा रहे कि एक बार फिर देश में एक साथ इसी तरीके का फैसला लिया जा सकता है।
#UPDATE Districts which have 6 or more cases are Agra, Lucknow, Ghaziabad, Gautam Budh Nagar, Kanpur Nagar, Varanasi, Shamli, Meerut, Bareilly, Bulandshahr, Basti, Saharanpur, Maharajganj & Sitapur. Lockdown will be observed in the hotspots in these dists: Addl Chief Secretary pic.twitter.com/eQBIoOCuKe
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2020
इसका मतलब यह हुआ कि इस दौरान लोग खरीदारी करने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। जरूरी सेवाओं के लिए उन्हें होम डिलीवरी पर निर्भर रहना होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना से चौथी मौत हुआ। आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मनोरमा देवी (76 साल) ने दम तोड़ दिया है। महिला मरीज एक दिन पहले ही रेस्क्यू होकर अस्पताल आई थी। मृतक महिला अस्थमा की मरीज थी।
#WATCH: 15 districts have high viral load of #COVID19. So affected areas will be sealed. Only home delivery & medical teams will be allowed there. It’s being done to prevent community spread, as numbers are high: RK Tiwari, Chief Secretary pic.twitter.com/BkNrCkvUnd
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2020