पटनाः घर में बरात के स्वागत की तैयारी चल रही थी। अपनी बेटी को विदा करने से पहले घरवाले उसे सपने जैसी शादी का तोहफा देने वाले थे लेकिन पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गई। शादी से एक दिन पहले दूल्हन ने 14वीं मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली ।
ये घटना पटना के पटेल नगर स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट की है।रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र में उदयगिरि अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। शविनार को तिलक की रस्म हुई थी और सोमवार को किशनगंज के डीएम से शादी होनी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाजन मौके पर पहुँच के जानकारी प्राप्त करी। रिटायर्ड आईजी की बेटी स्निग्धा के मंगेतर महेंद्र कुमार बिहार के किशनगंज में बतौर डीएम है। स्निग्धा खुद एक डॉक्टर थी। पुलिस को अपार्टमेंट की छत से एक स्टुल और एक कुर्सी भी मिली थी ।
रविवार सुबह पौने आठ बजे हुई इस घटना के बाद बिहार पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली थाने की पुलिस के अलावा एसएसपी मनु महाराज, डीएम कुमार रवि सहित कई बड़े आइएएस और आईपीएस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रिटायर आईजी के बड़े दामाद धर्मेंद्र सिंह भी आईएएस हैं और वर्तमान में सचिवालय में तैनात हैं। वे मुजफ्फरपुर के पूर्व डीएम रह चुके हैं।
शव की पहचान होते ही परिजनों को पुलिस ने खबर दी। एफएसएल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्टर स्निग्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। इसके बाद शव को पश्चिमी पटेलनगर स्नेही पथ स्थित घर पर लाया गया।
आत्महत्या का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। स्निग्धा मार्निग वॅाक के बहाने घर से निकली थी। अपार्टमेंट में जाते समय गार्ड ने पूछा तो स्निग्धा नें 12वीं मजिल में रहने वाली महिला का नाम बताया, जिसके बाद वह 14वीं मजिल से कुद गई। सीसीटीवी में स्निग्धा 13वीं मजिल तक लिफ्ट से गई और वहा से पैदल गई।
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मौके से मृतका की चप्पल, एक स्टूल और मोबाइल को बरामद किया गया है। बकौल एसएसपी प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।