नई दिल्लीः देश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, दूसरे लेन में गाड़ी चलाना के वजह से अकसर सड़क हादसें होतें हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा दिल्ली से सामने आया है। जहां दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में आज (रविवार) सुबह एक सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि आज सुबह एक होंडा सिटी कार दिलशाद गार्डन से आनंद विहार की तरफ को जा रही थी। जैसे ही कार सूर्य नगर की रेड लाइट के पास पहुंची, तभी कार अनियंत्रित हो गई और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। और लोगों ने पुलिस को तुरंत हादसे की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 5 लोगों में से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
photo source-aaj tak