National News

CBSE: दिव्यांशी जैन कमाल कर गई,सभी विषयों में हासिल किए 100/100


सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे को घोषित कर दिए हैं। लखनऊ की रहने वाली दिव्यांशी ने 12वीं की परीक्षा में पूरे 600 अंकों में से 600 अंक हासिल किए। उन्होंने पूरे 100 फीसद अंक पाए। दिव्यांशी की कामयाबी पर उनके घर में खुशी का माहौल है तो बधाई देने वालों का तांता लग गया है। 

दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड

विषयहासिल अंक
इंग्लिश100
संस्कृत100
इतिहास100
अर्थशास्त्र100
भूगोल 100
इंश्योरेंस100

इस तरह के नतीजे की उम्मीद नहीं थी
दिव्यांशी बताती हैं कि उन्हें शत प्रतिशत नंबर पाने की उम्मीद नहीं थी।  दिव्यांशी ने आर्ट्स के विषयों में इतने अंक हासिल किए हैं।  आमतौर पर मानविकी के विषयों में शत प्रतिशत नंबर हासिल करना आसान नहीं होता है। दिव्यांशी का कहना है कि सतत तैयारी की वजह से इस तरह के नतीजे सामने आए हैं। वो अपने परीक्षा परिणाम से बेहद खुश हैं और आगे के सफर में भी इसी तरह से मेहनत करती रहेंगी। 

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि 2020 में सीबीएसई 12वीं का नतीजा 88.78 प्रतिशत रहा। पहले की तरह लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली। इस साल के नतीजों की खास बात यह है कि मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है। इसके साथ ही फेल शब्द की जगह एशेंशियल रिपीट शब्द का इस्तेमाल हुआ है। जानकारों का कहना है कि इस शब्द को हटाए जाने की कवायद पहले से चल रही थी लेकिन अब जाकर क्रियान्वित हुआ है।

To Top