नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए राहत दी तो लोगों का घूमने का सिलसिला शुरू हो गया है। नियमों के साथ कई प्रदेशों ने सैलानियों के लिए एंट्री खोल दिए है लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। हिमाचल की राजधानी शिमला से एक मामला सामने आ रहा है, जहां सैलानियों को लेकर एक टैक्सी चालक कोरोना संक्रमित निकला है। चालक दिल्ली से एक परिवार को लेकर शिमला पहुंचा था। दिल्ली के रहने वाले परिवार के पास कोरोना रिपोर्ट थी जो नेगेटिव थी लेकिन चालक का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था। बुधवार देर शाम को चालक का कोरोना टेस्ट किया गया जोकि पॉजिटिव पाया गया।
दिल्ली से शिमला पहुंचे लोगों के साथ चालक शिमला के विल्ली पार्क स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गेस्ट हाउस को सैनिटाइज किया गया है। एहतियात के तौर पर परिवार को होटल हॉलीडे होम भेजा गया है। आगामी कुछ दिन तक यह परिवार क्वारंटाइन रहेगा। हालांकि परिवार की कोरोना की रिपोर्ट दिल्ली में नेगेटिव आई थी, लेकिन चालक के संपर्क में आने के बाद इन्हें क्वारंटाइन किया गया है।
परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि मरीज को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि यह चालक दिल्ली से चार लोगों के परिवार को अपनी टैक्सी में शिमला लेकर आया था।