नई दिल्ली: टीम इंडिया की हार के बाद सभी क्रिकेट फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी आलोचना हो रही है। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 337 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य बड़ा था तो टीम इंडिया को बाउंड्री की जरूरत थी लेकिन टीम की पूरी पारी में केवल एक छक्का देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाज रन नही बना सके, इसके पीछे इंग्लैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन भी है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को पहले ओवर से दवाब में रखा। हाथ खोलने का कोई भी मौक नहीं दिया। आलम यह रहा कि टीम इंडिया कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई। विकेट हाथ मेंं होने के बाद भी टीम इंडिया लक्ष्य से 31 रन दूर रह गई। टीम की इस हार के पीछ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हार के पीछे बदली गई जर्सी ( भगवे) रंग को कारण बताया है।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘आप मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन इस (भगवा) जर्सी ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम की यह सात मैचों में पहली हार है। हालांकि वह अभी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है और इस हार से उसकी सेहत पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। उसे अभी बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है। वहीं, इंग्लैंड ने 8 मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गया है, लेकिन उसकी सेमीफाइनल में जगह अभी भी पक्की नहीं हुई है।
भारत अपने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन ही बना सका। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 66 रन की पारी खेली। पूर्व कप्तान एमएस धोनी 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। वर्ल्ड कप में इंडिया 27 साल बाद इंग्लैंड से हारा है। इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (111) के शानदार शतक की मदद से सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया। टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 92 रन बटोरे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को बेयरस्टो और जेसन रॉय (66) ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़कर टीम को जोरदार शुरुआत दी। रॉय ने शानदार 66 रनों की पारी खेली।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स
