नई दिल्लीः दिल्ली में Doctor के सुसाइड के मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। दिल्ली के लाजपत नगर में एक जूनियर डॉक्टर ने अपने कमरे में ही सुसाइड कर लिया। पुलिस को मौके पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
बता दें कि सुसाइड करने वाले जूनियर डॉक्टर का नाम सुधांशु उम्र 30 वर्ष बिहार के मुगलसराय का रहने वाला था। वहीं सुधांशु के साथ एक दोस्त रुद्र भी रहता था। पेशे से वह भी जूनियर डॉक्टर है। रुद्र का कहना है कि वह गोवा का रहने वाला है और 19 जुलाई से वह गोवा गया हुआ था और रात को ही लौटा था। सफर के बाद वो काफी थक चुका ता औख वह अपने कमरे में जाकर सो गया।
सुबह जब रुद्र की नींद खुली तो उसको लगा कहीं से बदबू आ रही है। जब उसने सही से देखा तो सुधांशु का कमरा अंदर से बंद था और कमरे से बदबू आ रही थी। इसके बाद सुबह 8.51 बजे रुद्र ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और सुधांशु के कमरे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो सबके होश उड़ गए। दरवाजे के पास गद्दे पर सुधांशु का शव पड़ा हुआ था। वहीं पुलिस को सुधांशु के दाहिने हाथ में एक इंजेक्शन भी मिला है। इतना ही नहीं पुलिस को डस्टबिन से दवा की खाली शीशियां भी मिलीं हैं।
पुलिस ने जब पूरे कमरे की तलाशी ली तो पुलिस को किसी भी तरह का कोई सोसाइड नोट नही मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की सूचना परिवार को दे दी है। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।