नई दिल्लीः ऑनलाइन गेम PUBG इस समय पूरी दुनिया में पाप्यूलर हो चुका है।भारत में भी लगभग सभी युवा इस गेम के एडिक्टिव हो गए हैं। इस गेम का एडिक्सन लगभग सभी लोगों को हो गया है। कुछ ही समय में PUBG ने बड़ों से लेकर बच्चों तक अपनी एक खास जग़ह बना ली है। गेम का एडिक्सन इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आ रहें है। ऐसा ही एक चौंका देना वाला मामला पंजाब से सामने आया है। जहां पंजाब के मोहाली में रहने वाले एक 15 साल के बच्चे ने पबजी मोबाइल गेम खेलते समय अपने दादा जी के अकाउंट से दो लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।
उत्तराखंडवासियों को अब 1 रुपये में पानी का कनेक्शन देगी सरकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे ने पबजी गेम में अननोन कैश के तहत स्किन और क्रेट्स जैसी गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए दादा जी के खाते से उनकी पेंशन के सारे पैसे खर्च कर दिए। पिछले दो महीने में उसने कुल 30 ट्रांजेक्शन की। वह पेटीएम के जरिए गेम में पेमेंट कर रहा था। बच्चे की इस हरकत का परिवारवालों को तब पता चला जब वे बैंक में पासबुक अपडेट करवाने गए।इसके बाद बच्चे से इस मामले के बारे में पूछा तो बच्चे ने सारी बातें परिवारवालों को बता दी।
कोरोना को हराकर उत्तराखंड के इन दो जिलों ने पेश की मिसाल,देशभर में हो रही है चर्चा
मामले के बाद बच्चे के स्कूल के एक सीनियर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, इसने उस बच्चे को दादाजी के खाते से पेमेंट करने के लिए उकसाया था। और यह पेमेंट इन दोनों के पबजी अकाउंट में हुई थीं।