नई दिल्ली: मोदी लहर को रोकने के लिए बिहार में बनाए गए महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचातानी जारी है। अभी तक गठबंधन में उम्मीदावरों नाम फाइनल नहीं हुए है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लीड करना चाहती है लेकिन सहयोगियों इस बात से संतुष्ट नहीं हैं। उम्मीदवारों और महागठबंधन में क्या चल रहा है इसकी तस्वीर आज पटना में महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही सामने आ पाएगी।
वहीं इससे पहले आज एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक चल रही है तो वहीं पटना में तेजस्वी की अचानक तबियत खराब हो गई है। महागठबंधन में उम्मीदवारों को लेकर हो रहे तनाव का भाजपा पूरी तरीके से फायदा उठाती दिख रही है। बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन महामिलावट है, इसलिए इनका सीट फार्मूला नहीं आ रहा है। उनलोगों में काफी आपसी नाराजगी है। भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी पर हमला बोला है कि कांग्रेस पार्टी झूठ की खेती कर रही है। इन लोगों के नेताओं का बयान गैरजिम्मेदाराना है।
उन्होंने कहा कि इन लोगों के नकारात्मक प्रचार को सभी नकार रहे हैं। राष्ट्रीय मुद्दों पर भी यह लोग राजनीति कर रहे हैं। देश का विकास मोदी जी ही कर सकते हैं। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महागठबंधन में जनता के विकास से ज्यादा सत्ता का सुख दिख रहा है। लोकसभा चुनाव में एनडीए करेगी क्लीन स्वीप। कांग्रेस अपने सहयोगी के सामने पड़ रही है कमजोर।
वहीं पटना के होटल में महागठबंधन की होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में राजद की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में सीटों और उम्मीदवारों को लेकर काफी देर तक मंथन चलता रहा और आज भी बिहार कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी बात रख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद कांग्रेस चुनाव समिति आज महागठबंधन में बने रहने और अपने उम्मीदवारों के नाम को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। कांग्रेस अब राजद के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं और अपने उम्मीदवारों के लिए फ्रंटफुट पर खेलने को तैयार है।