नई दिल्ली: भारत ने लोगों ने देश को बचाया है। कोरोन वायरस से लड़ने के लिए भारत ने कठोर कदम उठाए हैं। हमने जो भी फैसले लिए हमारी जनता का सहयोग हमें मिला है। उन्होंने पूरे देश को नए साल की बधाई भी थी। उन्होंने कहा कि हमने इस बीमारी को पैर जमाने नहीं दिया। 100 मरीजों के सामने आने से पहले ही विदेश से यात्रा करने वालों की एयरपोर्ट में स्क्रिनिंग और ISOLATION सेंटर बना दिए थे। उन्होंने कहा कि हमने कठोर फैसले लिए है नहीं तो भारत की जो स्थिति होती वो सोचकर रोंगते खड़े हो जाते हैं। उन्होंने सामाजिक दूरी और लॉकडाउन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश को लाभ मिला है। हमें आर्थिक नुकसान हुआ है लेकिन हमारे देश की जनता की जिंदगी की तुलना नहीं की जा सकती है।
राज्य सरकारों ने भी अपना जिम्मा संभाला है। 24 घंटे काम किया है। कोरोना वायरस जिस तरह फैल रहा है उसने विश्व भर के हेल्थ एक्सपर्ट और सरकारों को सतर्क कर दिया है। हम इस बीमारी से को कैसे हराए इन बातों को लेकर राज्यों के साथ मेरी चर्चाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी का ये मानना है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। इन सभी सुझावों को ध्यान रखते हुए। भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा उन्होंने की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को अब और कठोर तरीके से अपनाया जाएगा। 20 अप्रैल तक सभी राज्यों के जिलों को spot किए जाएंगे। हालात को देखते हुए फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां कोरोना वायरस नहीं होंगे वहां कुछ छूट दी जाएगी।