नई दिल्ली: पंजाब के तरनतारन से दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार को धार्मिक जुलूस के दौरान पटाखों से भरी एक ट्रॉली में विस्फोट होनों से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार दोपहर तब हुआ, जब नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालु बाबा दीप सिंह के जन्मस्थान टाहला जा रहे थे। इस कार्यक्रम में आतिशबाजी के लिए ही ट्रॉली में पटाखे रखे थे। तरनतारन एसएसपी ने पहले इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी दी थी, लेकिन अब अमृतसर रेंज के आईजी ने सुधार करते हुए 2 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
अमृतसर बॉर्डर रेंज के आईजी सरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा कि इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है और 11 घायल हुए हैं। तरनतारन के एसएसपी ने मृतकों का जो आंकड़ा बताया था, वह प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से दिया गया था। इससे पहले तरनतारन एसएसपी ध्रुव दहिया ने कहा था कि नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसमें 14-15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर के अनुसार बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस के मौके पर गांव पहु विंड से ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु गुरुद्वारा श्रीटाहला साहिब जा रहे थे। ट्रॉली में भारी मात्रा में पटाखे थे। श्रद्धालु गांव डालेके के पास पहुंचे थे, तभी अचानक पटाखों से भरी ट्रॉली में आग लग गई और धमाका हो गया। कहा जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान ट्राली में 18 से 19 साल के 14-15 नौजवान सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तरनतारन के अस्पताल पहुंचाया गया है।
नगर कीर्तन में शामिल होने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। धमाके की खबर आग की तरह फैली और घटनास्थल पर सैंकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोगों के मुताबिक आवाज इतनी जोरदार थी की दूर-दूर तक सुनाई दी।