श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से बुरी खबर सामने आ रही है। लॉकडाउन के बीच सोपोर में CRPF के चेकिंग पोस्ट पर शनिवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में भारत के 2 जवान शहीद हो गए. 3 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, नूरबाग क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वॉइंट टीम पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में सीआरपीएम के दो जवान शहीद हो गए. तीन सुरक्षाकर्मी घायल हैं.
पूरी घटना शनिवार अहद बाग चौराहे के पास की है जब अचानक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए इस हमले में पैराट्रुपर्स के तीन जवान घायल हो गए. जबकि सीआरपीएफ के दो जवानों शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल जवानों को तुरंत एसडीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.