नई दिल्ली। उपराष्ट्रपतिडू वेंकैया नायडू सोमवार को करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखेंगे । इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी रहेंगे । यह कॉरिडोर पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचेगा । यह समारोह पंजाब के गुरदासपुर जिले के मान गांव में आयोजित किया जा रहा है । इसके तहत पाकिस्तान बॉर्डर से सटे मान गांव में डेरा बाबा नानक (पिंड) और करतारपुर साहिब रोड कॉरिडोर को तैयार किया जाएगा।
इस समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि 28 नवंबर को पाकिस्तान भी अपने इलाके में करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर की नींव रखेगा । इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी । वहीं 5 किलोमीटर तक इलाके को सील किया जायेगा । इकरतारपुर साहिब वह जगह है, जहां 1539 में गुरु नानक जी के निधन के बाद पवित्र गुरुद्वारे का निर्माण कराया गया था।
इससे पूर्व नवंबर में, पाकिस्तान के द्वारा गुरु नानक की 549वीं जयंती के अवसर पर 3800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी कराया गया था। भारत और पाकिस्तान ने तीर्थस्थलों के दौरे के लिए द्विपक्षीय प्रोटोकोल पर 1974 में हस्ताक्षर किया था। इस कॉरिडोर से भारत के लाखों तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के दरशन करने की सुविधा मिलेगी, इसी जगह गुरु नानक देव ने 18 साल बिताए थे। और यह भी निर्णय लिया गया की अगले वर्ष होने वाले गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर को बड़ावा देने का निर्णय लिया गया है ।