National News

भारत में अभिनन्दन का अभिनन्दन, भारत लौटे विंग कमांडर अभिनन्दन


नई दिल्ली: जिस पल का इंतजार भारत को था वो आ गया। वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान भारत लौट आए हैं। वो अटारी बॉर्डर में पहुंचे, जहां सैकड़ो भारतीय ने उनका स्वागत किया। वहीं उनका परिवार भी चेन्नई से दिल्ली पहुंच गया है।

26 फरवरी को जैश के आतंकी कैंप पर भारत की कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने पलटवार करने की नापाक कोशिश की, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक की प्रतिक्रिया के तौर पर पाकिस्तानी विमानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 विमान ने पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।

Join-WhatsApp-Group

इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चले गए, जहां उन्हें पाकिस्तान ने 27 फरवरी को हिरासत में ले लिया। जिनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनन्दन को छोड़ना पड़ा। इस बात का ऐलान खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में किया था।

पहले तो पाकिस्तान अपने पास दो भारतीय सैनिक होने का दावा करता रहा लेकिन बाद में वो अपने बयान से पलट गया। इसके बाद भारत की ओर से पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर उसके विंग कमांडर को चोट पहुंची तो वो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। पिछले दो दिनों ने पूरे देश में विंग कमांडर अभिनन्दन को देश वापस लाने की बात की जा रही थी। उनके कुछ वीडियो सामने आए जिसमें पाकिस्तानी आर्मी उसने सवाल जवाब कर रही थी। अभिनन्दन ने वीडियो पर साफ किया था कि उनके साथ अच्छा बर्ताव किया जा रहा है।  पाकिस्तान सीमा में पहुंचने के बाद भी विंग कमांडर अभिनन्दन ने साहस का परिचय दिया। उन्हें पाकिस्तान में युवकों ने घेर लिया लेकिन अभिनन्दन  छोटे से तालाब में कूद गए और अपने जेब से कुछ दस्तावेज और मैप निकाले, जिसमें से कुछ को उसने निगलने की कोशिश की और बाकी को पानी में गीला कर बबार्द करने की कोशिश की। यब वाक्या पाकिस्तानी मीडिया ने भी लोगों के सामने रखा है और भारत के इस जवाब की तारीफ की है।

 

To Top