National News

विधानसभा चुनाव 2018 : मध्य प्रदेश में 74.61 तो मिजोरम में 75 फीसदी हुआ मतदान


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा के 230 सीटों के लिए मतदान बुधवार शाम 6 बजे खत्म हो गया। मतदान खत्म होने के साथ ही अब 2899 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने प्रेस कान्फेंस कर बताया कि प्रदेश में अब तक 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान के दौरान 386 शिकायतें मिली थी, सभी शिकायतों का निराकरण किया गया। ऐसी कोई शिकायत लंबित नहीं है। उन्होंने बताया कि 883 बैलेट यूनिट और 881 कंट्रोल यूनिटों को बदला गया. इसके अलावा 2126 वीवीपैट मशीनें भी बदली गईं।

बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच 230 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही मतदान स्‍थलों पर भारी भीड़ देखी गई। मतदान के शुरुआत में कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत आई। इस पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कई जगहों पर ईवीएम खराबी की खबरें आई है, जहां ईवीएम खराब है वहां दोबारा मतदान कराया जाना चाहिए।

Join-WhatsApp-Group

वहीं मिजोरम विधानसभा चुनावों में करीब 71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इसके पूर्व मिजोरम में 7.68 लाख मतदाताओं में से छह घंटे में 50 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने मीडिया को बताया, “अपरान्ह एक बजे तक 7,68,181 मतदाताओं में से 50 प्रतिशत से ज्यादा ने मतदान किया है।” राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। पुलिस और अन्य आधिकारिक सूत्रों ने अपरान्ह दो बजे तक करीब 62 फीसदी मतदान होने की बात कही है।

To Top