नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में अब गिरावट देखने को मिल रही है। Curfew के बाद अब अनलॉक प्रक्रियां शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने भी तमाम सेवाओं को शुरू कर दिया है। दिल्ली से दूसरे राज्यों की यात्रा करने वालों को बसों के संचालन का इंतजार है। दिल्ली में अनलॉक के बाद भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 14 जून के बाद दिल्ली सरकार की ओर से बसों के संचालन के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है। यानी दिल्ली से यूपी और उत्तराखंड के लिए सफर के लिए यात्रियों को अभी इंतजार करना होगा। दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के लिए भी अभी बसें नहीं मिल रही हैं।
यूपी की बसें कौशांबी तक आ रही हैं, लेकिन दिल्ली से परिचालन के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। 14 जून के बाद से दोनों बस अड्डों से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की बसों के परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
कश्मीरी गेट बस अड्डा और आनंद विहार बस अड्डा प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से पहले तीन बस अड्डों से दूसरे राज्यों के निगमों की 3400 से अधिक बसों का परिचालन होता था, जिसमें सराय काले खां बस अड्डा भी शामिल है।