नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है | इस बैठक में गुजरात और हरयाणा के चुनावों के आलावा राहुल गाँधी की ताजपोशी की भी चर्चा की जाएगी | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के निवास 10 जनपथ पर यह बैठक सुबह 10 :30 बजे के करीब शुरू हुई |इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव तारीख का ऐलान हो सकता है |
कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने कहा की गुजरात चुनावों में प्रचार व जीएसटी और नोटेबंदी के मुद्दे पर विपक्ष की अगवानी करने का श्रेय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को जाता है | राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा की राहुल गाँधी ने आगे बढ़कर कोंग्रेस का नेतृत्व किया है, वो क्षमतावान नेता हैं और मुझे उम्मीद है की वह आगे भी ऐसे ही कांग्रेस का नेतृत्व करते रहेंगे | लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बैठक में अध्यक्ष पर चर्चा होगी और हम सब राहुल जी के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हैं |
रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनते हुए देखना चाहते हैं ,उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी |अगर कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ राहुल गांधी ही नॉमिनेशन भरते हैं और कोई दूसरा उनके मुक़ाबले में नहीं खड़ा होता तो 1 दिसंबर को उनके अध्यक्ष बनने का ऐलान कर दिया जायेगा |