नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है | कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ मजेदार बात यह रही कि रविवार को मीडिया के सामने एक फर्जी लिस्ट जारी हो गई |आखिर में रविवार शाम को कांग्रेस को असली उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ मीडिया में आना पड़ा | कांग्रेस ने फर्जी लिस्ट का इल्जाम भाजपा पर लगाया और कहा की भाजपा गुजरात चुनाव हारने जा रही है इसीलिए वह हताशा में ऐसे काम कर रही है |
कांग्रेस द्वारा लिस्ट जारी किए जाने के साथ ही कांग्रेस और पीएएएस संगठन के सदस्यों में मारपीट की ख़बरें भी सामने आई हैं | कांग्रेस और पीएएएस के बीच विवाद उस वक्त बढ़ा जब पीएएएस के संयोजक ने कहा की कांग्रेस ने लिस्ट जारी करने से पहले उन्हें कांफिडेंस में नहीं लिया |लिस्ट जारी होने के बाद कई जगहों पर कांग्रेस और पीएएएस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए |
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और हार्दिक पटेल ने कहा था की आरक्षण को लेकर जरुरी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है | अब इस बात का कयास लगया जा रहा है की हार्दिक जल्दी ही ऐलान करेंगे की उनका संगठन चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करेगा |