नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान देश के हीरों बन गए है। पाकिस्तान में उन्होंने नए भारत का परिचय पूरी दुनिया को दिया। आज पूरा भारत वायुसेना के इस लडाके को अपना आदर्श मानता है। विंग कमांडर अभिनन्दन की जाबाजी भारतीय इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गई है। देशभर में उन्हें सम्मान दिया जा रहा है। युवा इसके लिए अलग-अलग स्टाइल अपना रहे हैं। कोई दाढ़ी बना रहा है तो कोई उनके नाम का टैटू अपने शरीर पर बना रहा है। इस क्रम में एक दुल्हा भी जड़ गया है। दूल्हे ने शादी के दिन पत्नी के बजाए विंग कमांडर अभिनन्दन के नाम की महंदी रचाई। यह वाक्या सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इंदौर के सांवेर रोड क्षेत्र के ग्राम रिंगनोदिया में रहने वाले दुग्ध व्यवसायी शुभम जाट विंग कमांडर अभिनंदन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी होने वाली जीवनसंगिनी से फोन पर बात कर कहा कि तुम्हारे नाम की बजाय मैं वीर जवान अभिनंदन की तस्वीर की मेहंदी अपने हाथों पर लगवा रहा हूं क्योंकि तुम दिल में हो लेकिन देश दिल से ऊपर है। पाक को सबक सिखाने के लिए हर युवा को किसी न किसी तरह से सेना के साथ खड़ा रहना चाहिए।
दूल्हा शुभम बताते हैं कि देश के वीर जवान 24 घंटे हमारी रक्षा करते हैं तो हमारा भी उनके लिए कुछ फर्ज बनता है. शुभम कहते हैं कि कि वो मां धन्य है, जिन्होंने अभिनंदन जैसे वीर को जन्म दिया। पाकिस्तानियों को बताना चाहते हैं कि सेना के साथ देश का हर युवा खड़ा है.।शुभम के इस फैसले को न सिर्फ उनकी होने वाली बीबी ने माना बल्कि 10 मार्च को होने वाली शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने भी उनकी सराहना की। दूल्हे के भाई गौरव जाट की मानें तो उनके भाई शादी के जरिये एक अच्छा संदेश न सिर्फ देश के युवाओं को दिया है बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के मुंह पर भी ताले जड़ दिए हैं।