नई दिल्ली: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के बाद पाकिस्तान आज उसके कब्जे में कैद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के बाद रिहा करने जा रहा है। हालांकि, इसमें भी पाकिस्तान टाल-मटोल करने लगा है।पाकिस्तान की तरफ से पहले सुबह 10 बजे विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की बात कही गई थी। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए अटारी बॉर्डर पर खड़े हैं। इस बीच पाकिस्तान ने 6 घंटे के लिए अभिनंदन की रिहाई टाल दी है।
विंग कमांडर अभिनंदन अब दोपहर बाद पाकिस्तानी समयानुसार 3 से 4 बजे के बीच अटारी बॉर्डर पहुंचेंगे। यहां पर पाकिस्तानी सेना विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय उच्चायुक्त के प्रतिनिधि को सौंपेगी। आपको बता दें कि अभिनंदन की वापसी से मोदी सरकार बेहद खुश है। पीएम मोदी ने कल एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभी तो सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। अटारी बॉर्डर की बात करें तो विंग कमांडर अभिनंदन के जोरदार स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। कई लोग तिरंगे के साथ वहां पहुंच गए हैं और अभिनंदन का स्वागत करने को तैयार हैं।
Punjab: People gather at Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman will be released by Pakistan today. pic.twitter.com/svQUHh4dzg
— ANI (@ANI) March 1, 2019
इधर, अमेरिका ने भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने के पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की इस प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं कि पाकिस्तान उसकी हिरासत में बंद भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करेगा।
https://youtu.be/3FptJd45UKE
अमेरिका ने कहा कि अमेरिका दोनों पक्षों से अनुरोध करता है कि वे बातचीत और अन्य माध्यमों से तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। सैन्य गतिविधि से हालात और बिगड़ेंगे। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान अपने देश में आतंकवादियों की पनाहगाह को नष्ट करके संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे।