National News

अब भाभी जी नहीं नेता जी बोलिए, शिल्पा ने थामा कांग्रेस का हाथ


नई दिल्लीः लोकचुनाव नजदीक आते ही कई लोगों ने राजनीति की बस में चढ़ना शुरू कर दिया है। जिसका असर कई वोटरों को भी लुभाने के काम आता है। जैसे कई समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की भाजपा में जुड़ने की खबर सामने आ रही थी। वही भाजपा को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है जिसका उदाहरण 5 फरवरी को मुंबई में देखा गया टीवी सीरियल्स दुनिया की बेहद मशहूर अदाकारा शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। साथ ही टिकट की भी इच्छा जताई है। दरअसल शिल्पा टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है से कई लोगों का दिल जीत लिया था , पर कुछ विवाद के कारण शिल्पा ने सीरियल छोड़ दिया था। जिसके बाद पिछले साल बहुचर्चित शो बिग बॉस 11 में अपनी छाप छोड़ने के साथ ही शो को भी जीत लिया।मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में शिल्पा शिंदे ने काग्रेंस का दामन थाम लिया। वही शिल्पा भी पूरे राजनैतिक माहोल में देखी गई शिल्पा ने कहा कि अब हालात बदले गये साथ ही टिकट मिलने के सवाल पर शिल्पा ने कहा कि अभी इंतजार कीजिए, जल्द ही आपको सब पता चल जाएगा।शिल्पा ने कहा कि आजकल सारी चीजें राजनीति के आसपास ही घूम रही हैं और ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ने वो भी राजनीति में आ जाएं और राजनीति में रहकर बदलाव की कोई कोशिश करें। शिल्पा से पूछा कि आखिर राजनीति के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी का ही दामन क्यों थामा तो उन्होंने बताया कि उनके पापा ने सालों से राजनीति में सक्रिय रहकर कांग्रेस के लिए काम किया है और उन्होंने बचपन से अपने आसपास पोलिटिकल माहौल देखा है। ऐसे में उन्होनें अपनी पारिवारिक पार्टी से जुड़ना ही उचित समझा । साथ ही शिल्पा ने पुर्ण रूप से राजनीति में आने की धोषणा भी कर दी है।

To Top