National News

NCC कैडेट के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सुबह 4 बजे दौड़ लगाने निकली थी युवती

Ad

नई दिल्ली: महिला सुरक्षा अभी देश का अहम मुद्दा है। देश में कुछ कलंकि लोगों के कारण इंसनियात को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा। मामला बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां सुबह रोजाना की दौड़ लगाने गई 16 साल की युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दो युवकों ने 16 साल की युवती के साथ खेत में सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। परिवार वालो की शिकायत में  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर पाक्सो के तहत भी कार्रवाई की गई है।

KUMKUM BHAGYA: MUNNI की गलती प्रज्ञा पर पड़ गई भारी

पुलिस के अनुसार शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटर की छात्रा कालेज में एनसीसी कैडेट भी है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे वह रोजाना की तरह दौड़ लगाने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि पहले से खेत में घात लगाए बैठे उसी गांव के दो युवक नीरज व योगेश ने छात्रा को जबरन खींच लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वो रोती बिलखती पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटकर जैसे-तैसे घर पहुंची। उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार वालों को जब इस बारे में पता चला तो वह दोनों आरोपियों के घर पहुंचे, लेकिन वे गांव से ही फरार हो गए। बाद में परिजनों ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी। दोनों आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एवं पीड़िता दोनों एक ही कुनबे के हैं। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

ISHQBAAZ: रिकारा और शिविका का सम्बन्ध एक बार फिर टूटने की कगार पै || SHIVIKA AND RIKARA LOVE FIGHT

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top