हल्द्वानी: टीकाकरण एक ऐसा रक्षा कवच है जो कोरोना महामारी से बचाने में सबसे अधिक कारगर है। लोग भी अब पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। हर कोई टीकाकरण को लेकर उत्साहित है। नैनीताल जिले में टीकाकरण अभियान बेहतर गति से चल रहा है। प्रशासन का इरादा हर किसी तक टीकाकरण संबंधी जानकारी पहुंचाने का है। लिहाजा मगर आप आज टीका लगवाने जा रहे हैं तो ठहर जाइए।
जी हां, आप अगर नैनीताल जिले में आज टीकाकरण के लिए जा रहे हैं, तो रुक जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि आज आपको टीका नहीं लग सकेगा। कारण साफ है। जिले में बुध पूर्णिमा के चलते बुधवार को टीकाकरण अभियान भी बंद रहेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि गुरुवार से सभी 43 केंद्रों पर टीका लगना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भारत सरकार ने दी अहम स्वीकृति
यह भी पढ़ें: अन्तरर्राज्यीय एवं जनपदीय यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने जारी की गाइडलाइन
टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करें तो नैनीताल में भी अभियान जोरो शोरो से चल रहा है। मंगलवार को मल्लीताल टीकाकरण केंद्र पर पर 444 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अन्य केंद्रों पर भी रोजाना लोग पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस वक्त 44 से ऊपर उम्र के लोगों के साथ ही तीसरे चरण के लिहाज से 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण प्रभारी डॉ संजीव खर्कवाल ने वैक्सिनेशन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18-44 उम्र वर्ग के 275 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि 45 से अधिक उम्र के 139 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। उक्त जानकारी डीएसए और रैमजै अस्पताल के टीकाकरण की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलिकोट में 30 लोगों को टीका लगाया गया।
यह भी पढ़ें: कोटाबाग में शादी के दिन संक्रमित निकली दुल्हन,लहंगे की जगह पहननी पड़ी PPE किट
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में बुजुर्गों को चिन्हित कर लगाई जाएगी वैक्सीन
यह भी पढ़ें: हादसे का शिकार हुआ हल्द्वानी निवासी युवा सागर,इलाज के लिए चाहिए आप सभी का साथ,मदद करें
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में बुजुर्गों को चिन्हित कर लगाई जाएगी वैक्सीन