Haridwar News

उत्तराखंड: शराब पीकर ट्रेन में चढ़े युवक ने मामूली विवाद पर बुजुर्ग को चाकुओं से गोद डाला

उत्तराखंड: शराब पीकर ट्रेन में चढ़े युवक ने मामूली विवाद पर बुजुर्ग को चाकुओं से गोद डाला

हरिद्वार: धर्मनगरी से हत्या का बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है। हरिद्वार आ रही एक ट्रेन में एक युवक ने 83 वर्षीय बुजुर्ग को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग की गलती ये रही कि उन्होंने शराब के नशे में धुत युवक को दूसरे कोच में बैठने को कहा था। युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को ऋषिकेश से चलकर हरिद्वार आ रही योगा एक्सप्रेस में मकान नं. 18 सतजोत नगर ग्राम ढडंरा लुधियाना वेस्ट जिला लुधियाना निवासी रोशनलाल (83) पुत्र मोहन लाल सवार थे। ट्रेन के एस-4 डिब्बे में दिल्ली बेगमपुर राजीव नगर निवासी सोनू पुत्र नंदकिशोर भी चढ़ गया।

Join-WhatsApp-Group

आरोप है कि सोनू शराब के नशे में धुत था, जिस कारण बुजुर्ग ने उसे टोका। गाली गलौच शुरू हुई तो सोनू ने जेब से चाकू निकाल कर चलती ट्रेन में बुजुर्ग को गोद डाला। जैसे ही ट्रेन हरिद्वार पहुंची तो लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में युवाओं की बल्ले बल्ले, विभिन्न विभागों के इन 1500 पदों पर होंगी भर्तियां

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के पत्रकारों का होगा दिल्ली में सम्मान,डिजिटल मीडिया में बनाई पहचान

गले पर चाकू से हमला हुआ था। खून भी काफी बह रहा था। जिला अस्पताल से बुजुर्ग को ऋषिकेश रेफऱ किया गया। मगर बीते दिन बुधवार को उनकी मौत हो गई। दूसरी तरफ आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। एएसपी मनोज कत्याल ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी दिल्ली की फैक्ट्री में कर्मी है और ऋषिकेश घूमने आया था।

आरोपी ने बताया कि मंगलवार को योगा एक्सप्रेस ट्रेन से उसे वापिस दिल्ली जाना था। ट्रेन में चढ़ने से पहले उसे स्टेशन के बार शराब पी। नशे की हालत मे रोशनलाल से विवाद हो गया। बुजुर्ग ने सोनू से कहा था कि वह दूसरे कोच में बैठ जाए। एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने चाकू और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें: काठगोदाम:निर्मला स्कूल के पास नहर में मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव

यह भी पढ़ें: नैनीताल: एक मैसेज के वजह से हुई पर्यटक दीक्षा मिश्रा की हत्या, कबाड़ी इमरान ने बताई सच्चाई

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दूर होगी टेंशन, पेट्रोल पंप में लगाए जाएंगे चार्जिंग प्वॉइंट

यह भी पढ़ें: एक्शन में पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान, लापरवाही मिलने पर अधिकारियों का वेतन रोका

To Top