Uttarakhand News

उत्तराखंड में नया फैसला, शादी में शामिल होने वालों के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य


देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शादियों को लेकर उत्तराखंड सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। जानकारी के अनुसार सरकार शादियों में शामिल होने वाले 20 लोगों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी करने वाली है। जिसके तहत शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को भी कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

प्रदेश में कोरोना ने क्या हाल किया हुआ है ये तो हर कोई जानता है। ऐसे माहौल में शादी जैसे समारोह होना वाकई खतरे से खाली नहीं है। इसलिए सरकार दूसरी लहर के आगमन के बाद से ही इन समारोहों पर लगातार गाइडलाइन जारी करने पर लगी हुई है। अब इसी कड़ी में एक नया नियम जुड़ने जा रहा है। सरकार अगर शादी में शामिल होने वाले 20 लोगों को भी कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की बात कहती है तो वाकई शादी में जाना वाले लोगों के लिए मुसीबत होगी।

Join-WhatsApp-Group

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि शादियों की वजह से कोरोना ना फैले इसको लेकर सरकार ने तय किया है कि जो लोग अब शादी में शामिल होंगे उन सभी लोगों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी। हालांकि अभी गाइडलाइन में सरकार को इसमें संशोधन करना होगा। लेकिन इतना तो तय है कि अगर सरकार गाइडलाइन के तहत इस नियम को लागू करती है तो फिर दूल्हा-दुल्हन कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही शादी में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बड़ा बयान,कुमाऊं में शुरू होंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट

यह भी पढ़ें: फिर खस्ता हुई परिवहन निगम की हालत, डिपो के पास नहीं डीजल तक के रुपए

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले कोरोना को भी जीने का अधिकार,सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस को सलाम,प्लाज्मा देकर SSP दलीप सिंह कुंवर ने बचाई दो जिंदगी

यह भी पढ़ें: अब यहां नहीं लगेगी वैक्सीन, टीका लगवाने से पहले डालें हल्द्वानी के नए केंद्रों पर नज़र

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: RTPCR टेस्ट के लिए वसूले अधिक रुपए,एक और लैब के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बेवजह घूमने वालों को सबक सिखाएगी Curfew एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए खुशखबरी, SBI ने निकाली हज़ारों पदों पर बंपर भर्तियां, फौरन करें आवेदन

To Top