हल्द्वानी: पेट्रोल-डीजल के दामों ने जनता को परेशान किया हुआ। अब कभी भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच सकता है। सोशल मीडिया पर तमाम मीम बनाए जा रहे हैं। पेट्रोल के बढ़ते दामों ने उत्तराखंड में भी हाहाकार मचाया हुआ है। शनिवार की बात करें तो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली में पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है। वहीं राजधानी देहरादून में शनिवार को पेट्रोल 89.33 और डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बता दें कि देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
शनिवार को उत्तराखंड के जिलों में पेट्रोल के दाम
अल्मोड़ा में 89.67 रुपए प्रति लीटर , बागेश्वर में 89.93 रुपए प्रति लीटर, चमोली में 91.29 रुपए प्रति लीटर, चंपावत में 89.44 रुपए प्रति लीटर, देहरादून में 89.33 रुपए प्रति लीटर, हरिद्वार में 88.77 रुपए प्रति लीटर , नैनीताल में 88.87 रुपए प्रति लीटर, पौड़ी में 89.47 रुपए प्रति लीटर,पिथौरागढ़ में 91.16 रुपए प्रति लीटर, रुद्रप्रयाग में 90.89 रुपए प्रति लीटर, टिहरी गढ़वाल में 89.30 रुपए प्रति लीटर, ऊधमसिंह नगर में 89.16 रुपए प्रति लीटर और उत्तरकाशी में 90.50 रुपए प्रति लीटर
उत्तराखंड के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पहुंचने की आशंका को देखते हुए पेट्रोल पंपों की मशीनों को अपडेट किया जा रहा है। मशीनों में अभी तीन अंकों या उससे ज्यादा के नंबर फीड करने की व्यवस्था नहीं थी। पंप मालिकों को चिंता सता रही थी कि अगर पेट्रोल के दाम 100 रुपये पहुंच गए तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी। इस लिए पेट्रोल पंपों की मशीनें अपडेट कर दी गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत आप अपने फोन पर भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त हो सकता है।