Viral

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Twitter अकाउंट हैक…Bitcoin को लेकर किया ट्वीट

नई दिल्ली: सुबह सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट से बिटकॉइन को लेकर बड़ा ट्वीट किया गया। उसमें लिखा गया कि भारत सरकार ने बिटकॉइन को अपना लिया है। मगर इसके तुरंत बाद पीएमओ के हैंडल से ट्वीट किया गया कि पीएम का अकाउंट हो गया है। हालांकि इसे बाद में सुरक्षित भी कर लिया गया।

बता दें कि रविवार की सुबह पीएम मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’

बाद में तेजी से फैल रहे इस ट्वीट को हटाया गया। और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है। मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी। ट्विटर को जानकारी देने के बाद अकाउंट सुरक्षित कर लिया गया है।”

पीएमओ ने यह भी लिखा कि जिस अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई उस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसे लेकर चर्चा की। बता दें कि पीएम मोदी के ट्वीट में यह भी लिखा था कि “भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन (BTC) खरीदे हैं और उन्हें देश के नागरिकों में बांट रही है।”

To Top
Ad