Regional News

उत्तराखण्ड में बोले पीएम मोदी, जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती हैं तो योग जोड़ता है


देहरादून: चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मेें हिमालय की गोद में स्थापित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में योग किया. पीएम के साथ करीब 55 हजार लोगोंं ने योग किया. इस कार्यक्रम में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

योग करने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ‘बिखराव के बीच योग जोड़ने का काम करता है. दुनियाभर के योग प्रेमियों को चौथे अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर बधाई. उत्‍तराखंड शुरू से योग का अहम केंद्र रहा है. दुनियाभर में योग दिवस भारत के लिए गर्व का विषय है. विश्‍व का हर देश योग को अपना मानने लगा है’. इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ‘अटल जी ने बनाया और मोदी जी उत्‍तराखंड को संवार रहे हैं’.

Join-WhatsApp-Group

मां गंगा की इस पवित्र भूमि पर जहां चार धाम स्थित है, जहां आदि शंकराचार्य के चरण पड़े, जिस भूमि ने स्वामी विवेकानंद को बार-बार आकर्षित किया. वहां योग दिवस के मौके पर हम सभी का होना ये किसी सौभाग्य से कम नहीं है. दुनिया के हर हिस्से में लोग योग का स्वागत कर रहे हैं. योग समाज और लोगों को जोड़ने का काम करता है.दुनिया का हर व्‍यक्ति अब योग को अपना मानने लगा है.योग दिवस को यूएन में सबसे कम दिनों में मान्‍यता मिली.देहरादून से लेकर डबलिन तक, शिकागो से लेकर शंघाई तक योग ही योग है.

दुनियाभर में योग कई बीमारियों को दूर कर रहा है.दुनियाभर में योग की स्‍वीकार्यता बेहद तेजी से बढ़ रही है.नियमित योग का अभ्‍यास किसी भी प्रकार के मेडिकल खर्चे का भी कम करता है.हम सभी का स्‍वस्‍थ रहना आवश्‍यक है.आज के दिन मेरा आपसे आग्रह है कि जो लोग योग के साथ जुड़े हैं वे नियमितता लाएं और जो योग से नहीं जुड़े हैं, वो इससे जुड़ने का प्रयास जरूर करें.योग आज दुनियाभर में जन आंदोलन बन चुका है.योग ने दुनिया को illness से Wellness का रास्‍ता दिखाया.

 

news source-http://zeenews.india.com

To Top