Nainital-Haldwani News

सात दिन बाद खुला हल्द्वानी-भीमताल मार्ग, बड़े वाहनों की आवाजाही पर अब भी रोक


हल्द्वानी: हल्द्वानी, भीमताल के वाहन चालकों या यहां आने वाले पर्यटकों के लिये राहत भरी खबर है हल्द्वानी-भीमताल मार्ग का खुलना। जानकारी के अनुसार भीमताल-हल्द्वानी का रास्ता आज से दोबारा पूर्व की तरह खुल जाएगा। प्रशासन और लोनिवि विभाग द्वारा यह तय किया गया है कि सोमवार से उक्त मार्ग पर यातायात शुरू होगा। लेकिन अभी केवल छोटे वाहनों को ही चलने की अनुमति दी गई है वहीं भारी वाहनों की आवाजाही पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक अब भी प्रतिबंध रहेगा।

हालांकि जिस पुल के निर्माण कार्यों के लिये इस रास्ते पर यातायात बधित किया गया था, विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी काम आधा ही हुआ है। बहरहाल दीपावली और त्योहारों के आवागमन के मद्देनज़र हल्द्वानी-भीमताल-भवाली-मुक्तेश्वर से आने जाने वाले लोग खासा परेशानी का सामना कर रहे थे। जिसके चलते अब यह अधूरा काम दिवाली के बाद ही पूरा होना तय हुआ है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:ढाई करोड़ रुपये दे चुके हैं जुर्माना फिर भी सुधरने का नाम नहीं,प्लीज मास्क पहनें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:पीलीकोठी समेत 13 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी, करोड़ो का बजट जारी

बता दें कि 2 नवंबर से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस रास्ते को बंद करने के आदेश थे। रानीबाग स्थित पुराने पुल के बगल में नए पुल के र्निर्माण के कारण यह फैसला लिया गया था। आस पास की जगहों पर सूचना संंबंधी बोर्ड भी लगाए गए थे। रोज़ाना सुबह 10 बजे से शाम को पांच बजे तक इस रास्ते को बंद रखने के आदेश थे।

कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों को जोड़ने वाला यह एकमात्र पुल है। इसीलिए मार्ग को बंद कर रूट को डायवर्ट किया गया था। इस दौरान प्रशासन द्वारा सभी वाहनों को इस मार्ग की बजाय वाया ज्योलीकोट उनकी मंज़िल तक भेजा जा रहा था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 100 से ज्यादा कॉलेजों को फ्री 4G WIFI सेवा,लाखों छात्रों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड: मुख्य हत्यारोपित पूर्व सभासद राजेश गिरफ्तार

विभागीय अधिकारियों की माने तो रानीबाग में भीमताल की तरफ डबल लेन पुल का निर्माण किया जाना था, जिसके लिये वहां खड़े एक पहाड़ को काटना तय हुआ था। लेकिन पहाड़ इतना मज़बूत था कि अभी सिर्फ पचास फीसदी काम को ही उसके अंजाम तक पहुंचाया जा सका है। जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग द्वारा बाकी का बचा काम इस महीने के सभी त्योहारों के बाद दोबारा शुरू किया जाएगा।

कार्य की देख रेख की ज़िम्मेदारी सहायक कनिष्ठ अभियंता केके पाठक के कंधों पर थी। केके पाठक ने बताया कि सोमवार से हल्द्वानी-भीमताल का रास्ता खुल जाएगा जिसके बाद यातायात भी शुरू किया जा सकेगा। सहायक इंजीनियर के अनुसार विभाग ने समस्त यातायात को पुन: चालू करने की सभी तैयारियां कर ली हैं।

यह भी पढ़ें: त्योहारों का सीजन,घर से निकलने से पहले हल्द्वानी का नया ट्रैफिक प्लान जरूर देखें

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटे महेंद्र सिंह धोनी, रुड़की में शुरू होने जा रही है क्रिकेट अकादमी !

To Top