देहरादून: कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस व देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस जैसी स्पेशल ट्रेनों से सफर करने वालों की जेब पहले से अधिक ढीली होने वाली है। खासकर तब जब आप कम दूरी के लिए ट्रेन सेवा ले रहे हो। उदाहरण के तौर पर अगर आपकों इन ट्रेनों से हरिद्वार तक का सफर तय करना हो तो शुल्क दिल्ली तक का ही देना होगा।
रेलवे बोर्ड की ओर से स्पेशल ट्रेनों के किराए और आरक्षण को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो गई है। इसमें आरक्षण नीतियों को भी बदला गया है। अब स्पेशल ट्रेनों में कम से कम अगले 10 दिन और अधिक से अधिक 60 दिन के बीच आरक्षण की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कोरोना काल के संकट के बीच यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के किराए को लेकर नई नीतियां लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि टिकट वास्तविक दूरी का बनेगा, लेकिन किराए का भुगतान तय की गई दूरी के अनुसार देना होगा। यदि ट्रेन की कुल दूरी प्रतिबंध से कम है तो प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक का किराया लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किराए के अलावा अन्य सभी सामान्य नियम लागू होंगे। मसलन रद्दीकरण, मोडिफिकेशन, डुप्लीकेट टिकट, रिफंड नियम पहले की तय ही मान्य होंगे।
स्पेशल गाड़ियों में क्लस्टर बुकिंग, करंट बुकिंग की अनुमति यात्री को दी गई है। बुकिंग के वक्त यात्रियों को आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क और सर्विस टैक्स का भुगतान अलग से करना होगा। द्वितीय श्रेणी में बेसिक किराए पर 10 फीसदी है। जबकि वातानुकूलित श्रेणियों में 30 फीसदी तय किया गया है। स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग सिर्फ रेलवे के काउंटर एवं इंटरनेट के जरिये ही होगी।
नई गाइडलाइन पर एक नजर
- साधारण, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच में न्यूनतम 500 किलोमीटर तक का किराया देना होगा।
- वातानुकूलित चेयर कार और इकोनॉमी क्लास के लिए न्यूनतम 250 किलोमीटर दूरी का किराया देना होगा।
- प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच के लिए यात्रियों को न्यूनतम 300 किलोमीटर की दूरी तक का किराया देना होगा।
- साधारण कोच में न्यूनतम दूरी 100 किलोमीटर तय की गई है।
रेलवे की नी गाइडलाइन ने सभी को चौकाया है,क्योंकि देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए अब आपकों 1100 रुपए देने होंगे। देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस से तृतीय श्रेणी कोच में हरिद्वार का किराया 1100 रुपये हो गया है और स्लीपर क्लास में 415 रुपये किराया देना होगा।
जबकि नंदा देवी एक्सप्रेस से हरिद्वार जाने के लिए तृतीय श्रेणी में 555 रुपये, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में 760 रुपये और प्रथम श्रेणी वातानुकूलित में सफर करने पर 1255 रुपये किराया देना होगा। देहरादून से पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस में हरिद्वार जाने के लिए अगर आप स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं तो 315 रुपये, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच में 860 रुपये और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच में सफर करने के लिए 1160 रुपये देना होगा।