नई दिल्ली: राजस्थान में चुनाव होने हैं और ऐसे में तमाम तैयारियों के बीच माइंडगेम भी शुरू हो गया है। सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत तो राजस्थान कांग्रेस की पहचान बन गया है। सचिन पायलट ने मंगलवार को सीएम गहलोत के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह पाक साफ हैं। पायलट ने पदयात्रा निकालने का ऐलान भी किया। पायलट ने विधायकों के करोड़ों रुपये लेने की बात से भी इंकार किया है।
राजधानी जयपुर में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने विरोधी गुटों के विधायकों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जो विधायक मेरे साथ दिल्ली गये थे वो दशकों से राजनीतिक और सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। उन्होंने किसी से कई पैसा नहीं लिया है।
पायलट ने दो दिन पहले गहलोत की ओर से वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं। बता दें कि पिछले महीने तत्कालीन वसुंधरा सरकार के खिलाफ सचिन पायलट ने अनशन भी किया था।
पायलट ने पदयात्रा को लेकर कहा कि यात्रा 11 मई को शुरू होगी। पायलट अपने समर्थकों के साथ पांच दिन पैदल चलेंगे। पायलट ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। इसलिए यात्रा निकाल रहा हूं।