नई दिल्ली: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दो दिनों में राजस्थान में करीब 900 कोरोना वायरस के केस मिले हैं। कोरोना वायरस के खतरे के बीच राज्य में अब स्वाइन फ्लू का खतरा भी मंडराने लगा है। आगे पढ़ें…
राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला को स्वाइन फ्लू से पीडित है। लक्षण मिलने के बाद उन्होंने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। डॉक्टर्स ने उन्हें दवा देते हुए आइसोलेशन की सलाह दी थी, जिसके बाद मंत्री ओला एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेट हो गए हैं। आगे पढ़ें…
स्वाइन फ्लू से पॉजिटिव होने पर मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बृजेंद्र सिंह ओला ने ट्वीट कर कहा है कि स्वाइन स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर मैने मेरी जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह पर सप्ताह भर के लिए होम आइसोलेशन में हूं और डॉक्टर के निर्देशों का पालन कर रहा हूं। इस साल स्वाइन फ्लू के 130 संक्रमित मामले राजस्थान में मिल चुके है। जिनमें से 7 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।