हल्द्वानी: आज के दौर की युवा प्रतिभाओं ने मंजिल तक पहुंचने की सीढ़ी को अपनी मेहनत से खोज निकाला है। प्रदेश की प्रतिभाशाली लड़कियों को भी अब कोई रोक नहीं सकता। खेल-कूद में तो लड़कियां अव्वल दर्जे पर खुद को स्थापित कर रही हैं। इसी कड़ी में अब रामनगर की छात्रा नीलम भारद्वाज का चयन सीनियर क्रिकेट टीम में हो गया है।
देखा जाए तो आए दिन उत्तराखंड की बेटियां अलग अलग खेलों में राज्य का नाम देश-विदेश में पहुंचा रही हैं। मगर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम में चयन होना एक लिहाज से बहुत बड़ा है। ऐसा आपको नीलम की उम्र पर नज़र डालकर अंदाज़ा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: नैनीताल से हल्द्वानी लौट रहे युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत,दूसरा घायल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की जीत में चमके हल्द्वानी के बच्चे,पहली बार टीम ने हासिल किया यह मुकाम
महज़ 15 वर्ष की नीलम भारद्वाज वर्तमान में नैनीताल जिले के रामनगर स्थित जीजीआइसी में पढ़ाई कर रही हैं। गौरतलब है कि नीलम भारद्वाज इससे पूर्व अंडर-19 व अंडर-23 आयु वर्ग में उत्तराखंड के लिए प्रतिभाग कर चुकी हैं।
नीलम के कोच मो. इसरार अंसारी ने चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शऩ करने के बाद ही नीलम का टीम में चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से आना जाना भी होगा महंगा, परिवहन निगम ने बढ़ाया रोडवेज बसों का किराया
नीलम भारद्वाज दाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ मध्यम तेज गति की गेंदबाज और शानदार फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं। राज्य की सीनियर महिला टीम में उनके चयन पर खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।
12 मार्च से गुजरात में होने वाली सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप में रामनगर की नीलम खेलते हुए नजर आएंगी। बीसीसीआइ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में उत्तराखंड के अलावा रेलवे, पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र, हरियाणा व असम की टीमें मौजूद हैं।
उत्तराखंड की टीम को अपने ग्रुप के सभी लीग मैच गुजरात के राजकोट में खेलने हैं। बता दें कि उत्तराखंड की टीम देहरादून से राजकोट के लिए रवाना हो गई है। नीलम ने बताया कि टीम में चयन के बाद वह बेहद उत्साहित हैं। असम से होने वाले पहले मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए अपना शत-प्रतिशत देंगी।
यह भी पढ़ें: LPG के दामों ने लगाई आग,अब देने होंगे 819 रुपए, एक महीने में चौथी बार हुई बढ़ोत्तरी
यह भी पढ़ें: 21 हजार स्ट्रीट लाइट्स से जगमगाएगा हल्द्वानी,जनता के हाथ में होगा रिमोट कंट्रोल