रुद्रपुर: एसबीएसपीजी डिग्री कॉलेज की दो छात्राएं कॉलेज में ही कार की चपेट में आ गई। कार कॉलेज के शिक्षक चला रहे थे। वो तो गनीमत रही कि ज़्यादा चोट नहीं आई। मगर छात्रों ने गुस्से में आकर कार को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बाद में छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया।
सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर में गणित पढ़ाने वाले रघुवेंद्र मिश्रा ने कुछ ही दिन पहले नई कार (i-10) ली है। सोमवार को जब शिक्षक महोदय कार को बैक गियर में डालकर पीछे कर रहे थे तो गाड़ी कंट्रोल खो बैठी। रेस पर पैर लगा तो कार ने बैक गियर में ही गति पकड़ ली।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार,उत्तराखंड पुलिस में दो हजार कांस्टेबलों की भर्ती
अब अनियंत्रित गाड़ी जिस दिशा में गई वहीं से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नीकिता और तन्नू आ रही थीं। गाड़ी दोनों छात्राओं से जाकर टकराई और दोनों घायल हो गईं। मौके पर तुरंत छात्रों की भीड़ इकठ्ठी हो गई।
आक्रोशित छात्रों का गुस्सा शिक्षक की कार पर निकला। मामला तब शांत हुआ जब अन्य शिक्षकों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों घायल छात्राओं को उपचार के लिए रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय में वाहनों की पार्किंग है लेकिन शिक्षक हो या फिर अन्य सभी अपने वाहन महाविद्यालय परिसर में ले आते हैं।
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से पालम सिटी के लोगों को खतरा, सुरक्षा के लिए DM को भेजा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: योग फेस्टिवल के बाद विश्व भी माना, ऋषिकेश है योग की धरती
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:कलावती चौराहे पर फायरिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
यह भी पढ़ें: रामनगर के अनुज रावत ने लगाई दिल्ली की नैया पार,उत्तराखंड विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर