जोधपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस पर हर किसी का फोकस है। कांग्रेस पर यूं भी क्योंकि खेमे में हलचल कभी कभी काफी तेज हो जाती है। ताजा मामला तो ये है कि ‘सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत’ की खबरों के बीच किसान लंच काफी वायरल हो रहा है। ठीक अपने पिता द्वारा शुरू की गई परंपरा को जारी रखते हुए सचिन पायलट ने हाल ही में अपने मीडिया फ्रेंड्स के लिए किसान लंच का आयोजन किया था। जो वायरल हो गया है।
गौरतलब है कि किसान लंच के आयोजन सचिन पायलट के पिता पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) द्वारा शुरू किया गया था। हर साल राजेश पायलट द्वारा यह आयोजन खेती-किसानी से जुड़े लोगों से संपर्क में बने रहने के लिए किया जाता था। सचिन पायलट ने भी बिल्कुल अपने पिता की तरह हर साल किसान लंच का आयोजन किया है। हाल में दिल्ली की मीडिया के बड़े चेहरों को उन्होंने लंच पर आमंत्रित किया था।
सचिन पायलट के लंच खास बात ये रही कि इसमें मिलेट्स से बने व्यंजन दिखाई दिए। सचिन पायलट के ट्रेडिशनल ‘किसान लंच’ में फार्म फ्रेश आइटम- गाजर, अमरूद, ‘बेर’ फल, मूली, लाल और हरी मिर्च-लहसुन की ‘चटनी’, बाजरे की ‘रोटियां’ के साथ ‘माखन’ और गुड़ परोसे गए थे। हो ना हो, मगर किसान लंच के जरिए सचिन पायलट ने दिल्ली में मौजूद पत्रकारों के बीच अपने संपर्कों को मजबूत तो किया है। राजस्थान में आने वाले दिनों में चुनाव होने है। ऐसे में इसबार किसान लंच के आयोजन सियासी दांव भी हो सकता है। लोग उनकी तारीफ लगातार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सचिन पायलट एकदम अपने पिता की तरह हैं।