Nainital-Haldwani News

नैनीताल: ठेके के सेल्समेन ने दो दिन में बेची 1.90 लाख रुपए की शराब, दूसरे दिन रुपयों के साथ गायब

Nainital: Liquor shop salesmen is missing with 1.90 lakh rupees

रामनगर: क्षेत्र में स्थित एक शराब ठेके में काम करने वाला कर्मचारी शराब कारोबारी के 1.90 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। अब कारोबारी की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपित सेल्समेन पर मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल विपिन कांडपाल शराब कोराबारी हैं जो कि भवानीगंज स्थित देसी शराब की दुकान के स्वामी हैं। उन्होंने अपने यहां हिमांशु निवासी धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल को बतौर सेल्समैन रख रखा था।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना Curfew 20 जुलाई तक बढ़ाया गया,पर्यटक स्थल पर डीएम लगा सकते हैं प्रतिबंध

शराब कारोबारी विपिन कांडपाल से मिली जानकारी के अनुसार सेल्समेन के पास दो दिन की बिक्री के करीब एक लाख 90 हजार रुपये जमा थे। जो कारोबारी को उससे लेने थे।

मगर पहले तो इसले खुद रुपए जमा नहीं किए और ऊपर से कारोबारी ने कारण जानने के लिए फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। जब परेशान कारोबारी ने भवानीगंज पहुंचकर देखा तो दुकान भी बंद मिली।

यह भी पढ़ें: करीब 33 हज़ार पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ढाई हज़ार लोगों को No Entry

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, IMA ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर चेताया

तब जाकर कारोबारी विपिन कांडपाल ने कोतवाली में तहरीर दी। उसने बताया कि कोतवाली में सेल्समैन के गुम होने और रुपये ले जाने के बाबत तहरीर दे दी है।

एसएसआई जयपाल सिंह चौहान के मुताबिक शराब कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने सेल्समैन की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और उसको तलाश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार देगी जिलाधिकारियों को पावर,वीकेंड पर फैसला लेने की मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में 12वीं पास को मिलेगा डायरेक्ट प्रवेश,PG डिप्लोमा कोर्स समाप्त

To Top