हरिद्वार: कुछ घटनाएं वाकई हैरत में डाल देने वाली होती हैं। इधर एक हेडफोन के कारण इंसान की जान चले जाना दुखद होने के साथ साथ चिंताजनक भी है। कुंभ मेला प्रशासन में कार्यरत कर्मचारी को हेडफोन पर गाने सुनना भारी पड़ गया। हेडफोन ब्लास्ट होने से कर्मचारी की मौत हो गई है।
पूरे मामले की जानकारी सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला द्वारा दी गई है। दरअसल हुआ ये कि हरिद्वार के उद्यान विभाग में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात व वर्तमान में कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार के पद पर काम कर रहे उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी 38 वर्षीय संजय शर्मा रविवार की रात बड़े हेडफोन पर गाने सुन रहे थे।
यह भी पढ़ें: बाजार रविवार को बंद लेकिन सैलानियों के लिए खुला रहेगा नैनीताल और मसूरी
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की रोक के बाद भी उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की
समय रहा होगा कुछ रात के 12 बजे के आसपास जब संजय अपने कमरे में गाने सुन रहे थे। बता दें कि संजय की पत्नी मायके गई हुई थीं व उनके दो बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) दादी के साथ टीवी देख रहे थे। इसी बीच संजय की मां को जोर से ब्लास्ट की आवाज आई मगर आसपास चेक करने पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
मगर जब वह संजय के कमरे में गईं तो उनके होश उड़ गए। वहां संजय के होडफोन फटे हुए थे और उनके गले के पास घाव होकर वहां से खून आ रहा था। आनन-फानन में, संजय को अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जारी हुई नई SOP, रेस्ट्रो और जिम खुल गए हैं, बाजार 4 जुलाई को रहेगा बंद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। सोमवार को संजय का अंतिम संस्कार कनखल श्मशान घाट पर किया गया। ऐसे में इस खबर और एक्सपर्ट्स के माध्यम से हम भी अपील करना चाहते हैं कि लोकल और लंबे समय तक हेडफोन के इस्तेमाल से बैटरी फटने की संभावना बढ़ जाती है, तो आप भी सतर्क रहें।
ये रखें सावधानी
1. ब्लूटूथ, ईयरफोन और हेडफोन का लगातार इस्तेमाल न करें।
2. ब्लूटूथ वाले ईयरफोन बिल्कुल इस्तेमाल न करें।
3. पढ़ाई के दौरान तारों वाली ईयरफोन का इस्तेमाल करें।
4. ब्लूटूथ को पॉकेट में रखें, जब फोन आए तभी कान में लगाएं।
यह भी पढ़ें: पर्यटक ध्यान दें, मंगलवार को बंद रहेगा नैनीताल और मसूरी