Sports News

ये वो CSK नहीं है… चेपॉक का किला ध्वस्त हो रहा है, धोनी और इतिहास कुछ ये बोल रहा है !


IPL: CSK: DHONI: History: आईपीएल इतिहास की कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2025 सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है। पहले चरण में टीम ने कुछ मुकाबले इस तरीके से हारे हैं, जिससे साफ नजर आ रहा है कि ये टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। चेन्नई के लिए बल्लेबाजों का फॉर्म में ना होना सबसे बड़ा सिर दर्द बना हुआ है।

Ad

पहले आरसीबी ने चेन्नई को उनके होम ग्राउंड चेपॉक में 17 साल बाद हराया। इससे पहले आरसीबी ने चेन्नई को उनके होम ग्राउंड पर 2008 आईपीएल सीजन में हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस हार से उभर पाती, उससे पहले दिल्ली ने 15 साल बाद उन्हें चेपॉक में हराया।

Join-WhatsApp-Group

धोनी पर सवाल लेकिन इतिहास पर नजर

वैसे चेन्नई के खराब फार्म को लेकर महेंद्र सिंह धोनी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स कामना है कि धोनी सीएसके को तैयार करने के लिए वो टीम के साथ जुड़े हुए हैं। धोनी का ऋतुराज पर भरोसा रोहित शर्मा की याद दिलाता है। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था लेकिन 2013 तक उनका बल्ला शांत रहा था। धोनी पर रोहित शर्मा को बार-बार टीम में जगह देने को लेकर भी सवाल उठ रहे थे लेकिन उसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया अब देख रही है। 2013 के बाद रोहित ने ऐसा प्रदर्शन किया कि उन्हें अब भारत का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज भी कहा जाता है। वहीं 2011 से लेकर 2015 तक जब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रही थी, तब भी धोनी ने कप्तानी नहीं छोड़ी बल्कि विराट कोहली को तैयार किया और उसका नतीजा भारतीय क्रिकेट को बाद में देखने को भी मिला।

सीएसके का भविष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 5 खिताब अपने नाम किए हैं। जब भी टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिलती है तो सवाल जरूर खड़े होते हैं लेकिन इस बात को नहीं भूलना चाहिए की हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और ये सीएसके के साथ हो रहा है। हालांकि टीम मैनेजमेंट का धोनी पर भरोसा एक बाद तो साफ करता है कि उन्हें युवाओं को अनुभव और तैयार करने के लिए टीम से जोड़ा हुआ है, और शायद धोनी ने ही ये बात प्रबंधक के साथ साझा की हो…

To Top