नई दिल्ली:वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीतने की दहलीज में खड़ी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पत्नी के साथ विवाद के चलते फिर से सुर्खियों में है। इस बार उनकी मुश्किले और बढ़ गई है।पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद मामले में कोर्ट ने मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद शमी को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने को कहा है। शमी की पत्नी हसीन जहां हर वक्त शमी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहती है। खासकर तब, जब शमी टीम इंडिया के लिए अच्छा कर रहे हों। विश्वकप के दौरान भी वह शमी पर लगातार निशाना साध रही थी।
शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। इस केस में शमी के अलावा उनके भाई हसिद अहमद के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। बता दें कि साल 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया हुआ है। शमी के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है।