नई दिल्ली: नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया टी-20 में भारत के लिए खास रहा । टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद 2-1 से सीरीज जीती। इसके अलावा दीपक चाहर ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। भारत की ओर से वह टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस गेंदबाज ने सबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से देखने वालों को प्रभावित कर रहा है। दीपक भी उन खिलाड़ियों में है जिन्होंने आईपीएल में प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले इस खिलाड़ी ने काफी कम वक्त में अपना नाम बनाया है।
धोनी की डांट, करोड़ो लोगों ने देखी
आईपीएल में इस प्रतिभा को महेंद्र सिंह धोनी ने सिंचा। दीपक आईपीएल में धोनी की चिन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं। धोनी उन्हें शुरुआत व अंत दोनों मौके पर गेंदबाजी देते रहे। उनके इस कदम ने दीपक को निखारना शुरू कर दिया। दीपक ने आईपीएल में कई शानदार स्पैल फेंके। एक बार धोनी दीपक की गेंदबाजी से इतने नाराज हो गए थे उन्हें मैदान पर डांट दिया।
पिछले साल आईपीएल के एक मैच में तो धोनी ने उन्हें इतना डांटा कि चाहर के आंसू ही आ गए। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए इस मैच में चाहर को 19वां ओवर सौंपा गया और इसमें चाहर ने दो फुलटॉस गेंदें और नो बॉल फेंक दी, जिसपर धोनी नाराज हो गए और उन्होंने उनके पास आकर प्लान के मुताबिक गेंदबाजी करने को कहा। धोनी जब सुनाने लगे तो चाहर का चेहरा उतर गया और वे उनसे आंखें भी नहीं मिला पा रहे थे। हालांकि धोनी की डांट के बाद चाहर की लाइन लेंथ में जबर्दस्त सुधार हुआ और चेन्नई सुपरकिंग्स ने वो मैच जीता।
चैपल से मुलाकात
दीपक की मुलाकात एक बार ग्रैग चैपल से हुई। उस वक्त वो राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रैक्टिस करते थे। दीपक चाहर की गेंदबाजी देखने के बाद ग्रेग चैपल ने उनसे कहा कि वो क्रिकेट छोड़ दें क्योंकि वो कभी क्रिकेटर नहीं बन पाएंगे। इस बात को दीपक ने चैलेंज की तरह लिया और आज ये गेंदबाज टीम इंडिया का ना सिर्फ हिस्सा है बल्कि वो मेन इन ब्लू को मैच भी जिता रहा है। किसे पता था कि ये लड़का भारतीय टी-20 क्रिकेट डायरी में महान बन जाएगा।