नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां का विवाद एक बार फिर देश के सामने आ गया है। शमी को उस वक्त झटका लगा जब सोमवार को उनके और भाई के खिलाफ वेस्ट बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट निकाला। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन तक सरेंडर करने को कहा है। शमी भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो वेस्टइंडीज में हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है। हसीन जहां ने एक निजी चैनल से बात की। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से निराश थी लेकिन अब उनके हक में कोई फैसला आया है। यह मामला काफी लंबा चल रहा था, जिस वजह से वह निराश हो गई थीं। उन्होंने कहा कि वो आर्थिक रूप से भी कमजोर है लेकिन अपने हक के लिए उन्होंने किसी चीज की परवह नहीं की और जंग लड़ी।
हसीन जहां ने कहा कि हर कोई सुधर सकता है और वो चाहती हैं कि शमी सुधर जाए।हमारी एक 4 साल की बच्ची हैं जिसे पिता का प्यार मिलना चाहिए। उनकी बेटी अपने पिता को काफी याद करती हैं। उन्हें शादी के बाद ही शमी की हकीकत का पता चल गया था।पांच साल तक इतुबा के साथ रिश्ता रखने के बाद उन्हें धोखा दे दिया। उनसे अच्छी मैं मिली तो मुझसे रिश्ता जोड़ लिया।उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी शमी के कई लड़कियों के साथ रिश्ते रहे। पहले वह भी बाकी लड़कियों की तरह दब गई थी। हसीन जहां ने कहा कि उन्होंने कोई वह सिर्फ हकीकत बता रही हैं। शमी की पत्नी ने कहा कि अगर वे उनके साथ नहीं रहना चाहते थे तो चले जाते। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश रहते, लेकिन जब शमी ने उन्हें खत्म करने की ठान ली, तब उन्होंने हिम्मत जुटाई और दुनिया के सामने आकर सच्चाई बताई।
शमी के अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद उन्होंने वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद किया। इस बार उन्होंने उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। मोहम्मद शमी की पत्नी ने कहा कि लाल बाजार की पुलिस अमरोहा की पुलिस जैसी नहीं है। अगर वो अमरोहा में रहती तो वहां की पुलिस चार्जशीट लगाना तो दूर उन्हें ही जान से मार देते, लेकिन लाल बाजार की पुलिस इतने दबाव के बावजूद सच का साथ दे रही है।