नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से मात दी। पहले मैच की ये बड़ी जीत टीम इंडिया को आने वाले मुकाबलों में जरूर फायदा पहुंचाएगी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 19.5 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से पूनम यादव ने 19 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बता दें कि भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीता।
बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 15 गेंद पर 29 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 49 रन की पारी खेली। वेदा कृष्णामूर्ति 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन एलिसा हिली ने बनाए, जबकि एशले गार्डनर 34 रन बनाकर आउट हुईं। पूनम के अलावा भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन एलिसा हिली ने बनाए, जबकि एशले गार्डनर 34 रन बनाकर आउट हुईं।