नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में इतिहास रचा है। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर सूपड़ा साफ किया। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 के अंतर से जीती। दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया। यह टेस्ट मैच युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए खास रहा। पंत ने इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा। जमैका टेस्ट में पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे तेज 50 शिकार करने के मामले में धोनी को पछाड़ दिया। उत्तराखण्ड के रुड़की के रहने वाले पंत ने धोनी के 15 टेस्ट में 50 टेस्ट शिकार के रिकॉर्ड में मात्र 11 टेस्ट मैचों में तोड़ डाला। वह भारत के टेस्ट में सबसे जल्दी 50 शिकार करने वाले इकलौते विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे 51 कैच और 2 स्टंप कर कुल 53 शिकार कर लिए हैं।
बता दें कि पंत से पहले यह उपलब्धी ऑस्ट्रलिया के दिग्गज विकेट-कीपर एडम गिलक्रिस्ट, साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर, इंग्लैंड के मौजूदा विकेट-कीपर बल्लेबाज जॉस बटलर और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट के कप्तान टिम पेन मात्र 10 टेस्ट मैचों में हासिल कर चुके हैं।
ऋषभ पंत साल 2018 से सुर्खियों में है। घरेलू टी-20 ट्रॉफी में मात्र 32 गेंदों में शतक जमाने के बाद वो टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले वह भारत के एकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में पंत का बल्ला खामोश जरूर रहा है लेकिन इस बल्लेबाज को दुनिया सभी महान खिलाड़ी भारत का भविष्य कहते हैं। पंत के पिछले दो आईपीएल सीजन शानदार रहे हैं और उसी के वजह से उन्हें टीम इंडिया में लगातार स्थान भी मिल रहा है। पंत ने काफी कम वक्त में विश्वक्रिकेट में अपनी पहचान कायम की है और उस पहचान को कायम रखना है तो उन्हें हर मौकों को भुनाना होगा।