Sports News

गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म, रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास


रविचंद्रन अश्विन ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह घोषणा गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस दौरान उनके साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।

Join-WhatsApp-Group

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया संन्यास का ऐलान

अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अपने संन्यास के फैसले का खुलासा किया। वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे और सभी को यह चौंकाने वाली खबर दी।

विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताया आखिरी समय

संन्यास की घोषणा से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस मौके पर कोहली ने उन्हें गले भी लगाया, जो कि एक भावुक पल था।

अश्विन के शानदार करियर की झलक

38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट है। इस दौरान उनका औसत 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 रहा। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं और भारतीय स्पिनरों में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

कुंबले के बाद अश्विन का स्थान

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। अनिल कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट हैं, जबकि अश्विन ने 537 विकेट लेकर उन्हें दूसरे स्थान पर पछाड़ा है।

चौंकाने वाला संन्यास निर्णय

अश्विन का यह संन्यास का फैसला भारतीय क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला है। वह भारतीय स्पिन अटैक के एक अहम स्तंभ थे, विशेषकर भारतीय सरजमीं पर। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलते हुए अचानक से संन्यास लेने का निर्णय काफी हैरान करने वाला है।

To Top