Sports News

अल्मोड़ा के लक्ष्य ने विदेश में रोशन किया उत्तराखण्ड नाम, एक और खिताब पर कब्जा


हल्द्वानी: देश की बैडमिंटन सनसनी लक्ष्य सेन ने एक बार फिर खिताब पर लक्ष्य साधा है। रविवार को जर्मनी में खेली जा रही सारलोरलक्स ओपन का खिताब उन्होंने अपने नाम किया और उत्तराखण्ड के नाम एक बार फिर डंका बजाया है। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य के सामने चीन के वेंग होंग यांग की चुनौती थी। फाइनल मुकाबला काफी रोमांच रहा। 59 मिनट तक चले मुकाबले में वेंग पर 17-21 21-18 21-16 से जीत हासिल की और इस सत्र में लगातार तीसरा एकल खिताब हासिल किया। इसके साथ ही लक्ष्य ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 खिताब अपनी झोली में डाला।



बता दें कि इस सीजन लक्ष्य ने बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और डच ओपन सुपर टूर 100 का खिताब भी अपने नाम किया है। इसके अलावा वह इस साल पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे। विश्व रैंकिंग में 51वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने सीनियर सर्किट पर अपने प्रदर्शन ने विश्व को अपनी ओर खींच रहे हैं। वह जूनियर स्तर पर एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के अलावा युवा ओलंपिक में रजत और विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने का कारनामा भी कर चुके हैं।

उत्तराखंड के 18 साल के इस खिलाड़ी का चीनी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रिकार्ड इस मैच से पहले 1-2 था लेकिन उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कहा जा रहा है कि लक्ष्य अपने शानदार प्रदर्शन के चलते बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 50 में आना पर आ सकते हैं। रैंकिग मंगलवार को जारी होगी। लक्ष्य के अब दो अंतरराष्ट्रीय चैलेंज प्रतियोगिताओं 13 से 16 नवंबर तक आयरिश ओपन और 21 से 24 नवंबर तक स्काटिश ओपन में भाग लेने की उम्मीद है जिसके बाद वह 26 नवंबर से एक दिसंबर तक सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 में शिरकत करेंगे। 

To Top