नई दिल्ली: पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा | पहले राजस्थान से इसके खिलाफ आवाज़ उठी जो धीरे धीरे पूरे देश में आग की तरह फ़ैल गई | राजपूत समाज,राजस्थान के घराने , और कई राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ता इसके विरोध में आ गए | ऐसे ही एक मामले में बीजेपी के हरयाणा मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज पाल अम्मू ने चेतावनी दी थी की वह इसका विरोध करेंगे और यदि कोई सिनेमाघर इस फिल्म को दिखता है तो उनके खिलाफ कार्रवाही की | अम्मू ने कहा था की इस फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है और वो इसका विरोध करेंगे |
मंगलवार को सूरज पाल अम्मू गुरुग्राम में MG रोड स्थित पीवीआर सिनेमा पहुंचे जहाँ पद्मावती के पोस्टर्स लगे हुए थे और ट्रेलर दिखाया जा रहा था | सूरज पाल अम्मू ने फिल्म के पोस्टर्स फाड् दिए और कहा की वो आगे भी ऐसी ही अपना विरोध जताते रहेंगे | मीडिया से बात करते हुए अम्मू ने भंसाली पर आरोप लगाया की वो राजपूतों की भावनाओं से खेलने की कोशिश न करें वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा |फिल्म पद्मावती को लेकर जिस तरह विवाद लगातार बढ़ रहा है उससे एक चीज़ तो साफ़ है की इस फिल्म की राह आसान नहीं होने वाली |