नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस को लेकर भारतवासी चिंतित हैं। कौर बीमार बताई जा रही हैं। जबकि तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। आईसीसी की तकनीकी समिति ने स्नेह राणा को भारतीय टीम में वस्त्राकर की जगह लेने की मंजूरी दे दी है।
बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले से चंद घंटे पहले कप्तान हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज वस्त्राकर के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार (22 फरवरी) यानी बीती शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
पता चला है कि बीसीसीआई हरमनप्रीत पर नजर रखे हुए है और उनकी भागीदारी पर फैसला खेल के थोड़ा और करीब जाकर लिया जाएगा। हरमनप्रीत का अब तक का विश्व कप शांत रहा है, अब तक चार पारियों में केवल 66 रन बनाए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 33 रन हैं। वस्त्राकर ने भी टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ी, चार मैचों में उनके दो विकेट 44.50 के औसत और 7.21 की इकॉनमी रेट से आए।